वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आगामी 7 जुलाई को वाराणसी (Varanasi) दौरे पर आ रहे है। इस दौरान पीएम (PM) काशीवासियों को अट्ठारह सौ करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात देंगे। सबसे पहले पीएम अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सम्मलेन केंद्र-रुद्राक्ष में “अखिल भारतीय शिक्षा समागम” का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 7 से 9 जुलाई तक आयोजित किये जा रहे इस शिक्षा समागम में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) सह आयोजक हैं।
यह सम्मेलन प्रख्यात शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं और अकादमिक क्षेत्र की अग्रणी हस्तियों को अपने अनुभव साझा करने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के प्रभावी कार्यान्वयन के रोडमैप पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। पूरे देश के विश्वविद्यालयों (केंद्रीय, राज्य, डीम्ड, निजी), राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों (आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी, आईआईएसईआर) के 300 से अधिक शैक्षणिक, प्रशासनिक और संस्थागत प्रमुखों की क्षमता निर्माण के हिस्से के रूप में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कई हितधारक अपने-अपने संस्थानों में एनईपी के कार्यान्वयन की प्रगति का विवरण प्रस्तुत करेंगे और महत्वपूर्ण कार्यान्वयन रणनीतियों, सर्वोत्तम तौर-तरीकों और सफलता की गाथाओं को भी साझा करेंगे। इस तीन दिवसीय शिक्षा समागम के दौरान, एनईपी 2020 के तहत उच्च शिक्षा के लिए चिन्हित किए गए नौ विषयों पर पैनल चर्चा की जाएगी।
ये विषय हैं –
बहुविषयक और समग्र शिक्षा: कौशल विकास और रोजगार योग्यता; अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता; गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों का क्षमता निर्माण; गुणवत्ता, रैंकिंग और मान्यता; डिजिटल सशक्तिकरण और ऑनलाइन शिक्षा; समान और समावेशी शिक्षा; भारतीय ज्ञान प्रणाली; और उच्च शिक्षा का अंतरराष्ट्रीयकरण।