वाराणसी। सिगरा थानाक्षेत्र के रथयात्रा इलाके में निर्माणधीन मकान में मौजूद पुराने कमरे की दीवार अचानक से ढह गयी। इस दीवार के गिरने से इसमें कई मजदूर दब गए जिसमें चोलापुर निवासी मजदूर सूरज कुमार पटेल (19) की मौत हो गयी वहीं दो घायल हो गए। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद शव को Varanasi पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का इलाज रविंद्रपुरी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बता दें की 19 वर्षीय सूरज का आज मजदूरी करने का पहला दिन था।
सिगरा थाना प्रभारी ने बताया कि सिगरा-रथयात्रा मार्ग पर विजय कुमार अपना मकान बनवा रहे हैं। इस पुराने मकान में नवनिर्माण चल रहा है। ऐसे में मकान के कुछ हिस्सों में पुराने कमरे तोड़े जा रहे हैं तो कहीं नींव की खुदाई चल रही है। मकान के इस कार्य में चोलापुर के सूरज कुमार पटेल और चार अन्य मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान करीब 10 फीट ऊंची और मोटी दीवार ढह गयी जिसके मलबे में सूरज और दो अन्य मजदूर आ गए।
पुलिस के अनुसार मलबे की चपेट में आने से सूरज की मौके ही मौत हो गयी जबकि चोलापुर के भोलापुर निवासी नागेंद्र और भूसौला के छोटू बुरी तरह घायल हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि सूरज अपने विकलांग बाप का सहारा था और घर में सबसे बड़ा था। उसका छोटा भाई सब्ज़ी बेचता है। सूरज की मौत से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।