Sunday, February 23, 2025
spot_img
spot_img
HomeTop Newsवाराणसी : कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा भी हुए बुलडोजर पर सवार, करेंगे...

वाराणसी : कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा भी हुए बुलडोजर पर सवार, करेंगे दुष्टों और पापियों का संहार

spot_img
spot_img
spot_img

रिपोर्ट- अंकिता यादव

श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) को लेकर वाराणसी के बाजारों में काफी रौनक है, लोग त्योहार को लेकर गजब उत्साहित है। पूरा मार्केट सज चुका है, दुकानों पर जन्माष्टमी की पूजा का समान और तरह-तरह के लड्डू गोपाल नजर आ रहे हैं। तो वहीं इस बार बाजारों में कान्हा जी खुद बुलडोजर पर सवार हुए दिख रहे हैं, जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा। जिसे लेने के लिए खरीदीरों में काफी उत्साह है, लोगों को लड्डू गोपाल का यह रूप काफी मोहित कर रहा है।

दअरसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद से बुलडोजर का क्रेज काफी बढ़ा हुआ है। हर त्योहार पर बाबा के बुलडोजर का रंग चढ़ा हुआ देखने को मिला। वहीं वाराणसी के सिगरा स्थित एक दुकान पर कृष्ण जन्माष्टमी के खास त्योहार पर बाबा के बुलडोजर का क्रेज देखने को मिल रहा है। मानो ऐसा प्रतीत हो रहा कि कान्हा जी खुद बुलडोजर पर सवार होकर अपराधियों को संदेश देते हुए दिखाई दे रहे। लोग इस बार बुलडोजर वाले नंद गोपाल की जमकर खरीदारी कर रहे है।

कान्हा जी भी अपराधियों पर योगी जी की तरह लगाएंगे लगाम

दुकानदार जगदीश भारद्वाज ने बताया कि उनके दुकान पर भगवान जी के विभिन्न के वस्त्र और माला उनकी प्रतिमाएं मिलती है। इस बार जन्माष्टमी के त्योहार पर उनके दुकान पर बुलडोजर पर सवार कान्हा जी की मूर्ति बेची जा रही हैं। उन्होंने बाताया कि लड्डू गोपाल भी इसबार अपराधियों पर योगी जी की तरह लगाम लगाएंगे उनका सफाया करेंगे। उन्होंने बताया कि कान्हा जी जेसीबी चला रहे है उनका यह रूप लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है।

जेसीबी पर सवार कान्हा को देख मन हुआ मोहित

वहीं दुकान पर खरीदारी करने आई मीरा ने बताया कि आज वो दुकान पर कान्हा जी का कपड़ा और जन्माष्टमी का सामान लेने आई थी। वहीं दुकान पर उन्होंंने देखा कि कान्हा जी जेसीबी पर सवार हैं, जिन्हें देखकर मन मोहित हो गया। ये देखने में काफी अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि माफियों के लिए ये बुलडोजर काफी सही है, इससे ही उनका सफाया होगा।

वहीं एक अन्य खरीदार रामधनी यादव ने बताया कि इस बार मार्केट में जेसीबी पर बैठे कान्हा जी दिखे जो अपने आप में काफी खास और अलग है। इस समय बाबा जी के बुलडोजर की काफी चर्चा है, इसका क्रेज जनमाष्टमी के बाजार में भी देखने को मिला। खासकर कान्हा जी का जेसीबी पर बैठा रूप काफी लुभा रहा है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल