वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय पर गत शनिवार को वाराणसी आए थे। आज दौरा खत्म करके वो कुछ घंटे पहले पुलिस लाइन ग्राउंड से हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। लेकिन तकनीकी खराबी के कारण सीएम के हेलीकॉप्टर को पुलिस लाइन ग्राउंड में इमरजेंसी में लैडिंग करानी पड़ी। इसकी सूचना जैसे ही आला अधिकारियों को लगी प्रशासनिक अमला पुलिस लाइन ग्राउंड की तरफ दौड़ पड़ा।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ते ही पंखे से बर्ड हिट हुआ । इससे पायलट को दिक्कत नजर आयी तो उसने ATC बाबतपुर से संपर्क किया जिसपर उसे वापस पुलिस लाइन वाराणसी में ही लैंड करने का आदेश दिया गया, जिसके बाद 10 मिनट के अंदर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में सकुशल लैंड कर गया ।
इस दौरान वाराणसी से लखनऊ तक आला अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें दौड़ गई। हेलीकॉप्टर के सकुशल लैंड करने पर सभी ने राहत की सांस ली।
मुख्यमंत्री इस समय सर्किट हाउस में हैं जहाँ से कुछ देर बाद बाई रोड बाबतपुर पहुंचकर स्टेट प्लेन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।