वाराणसी। Gyanvapi Case में जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में शुक्रवार को सुनवाई हुई। इस सुनवाई में वादी संख्या 2 से 5 तक के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन की मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की साइंटिफिक जांच की एप्लिकेशन पर आज उनसे क्लियरीफिकेशन माँगा और इसपर प्रतिउत्तर के लिए मुस्लिम पक्ष को 11 अक्टूबर का समय दिया है। कोर्ट ने इस मामले में अगली तारीख 11 अक्टूबर तय की है।
इस सम्बन्ध में अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि हमने कोर्ट में ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की साइंटिफिक जांच की जो मांग की है उस सम्बन्ध में हमसे उसपर दोबारा क्लियरीफिकेशन मांगा। कोर्ट जब बैठी तो उन्होंने कहा कि हम ईसार ऑर्डर देने के पहले कुछ क्लियरीफिकेशन चाहते हैं। उसे हमने आज दे दिया। इसपर अब मुस्लिम पक्ष इसपर प्रतिउत्तर देना चाहता है, जिसपर कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को 11 अक्टूबर की तारीख तय की है।
कोर्ट ने कार्बन डेटिंग और साइंटिफिक जांच का क्लियरीफिकेशन माँगा था जिसपर हमने उन्हें बताया कि ऑर्डर 26 रूल 10-A सीपीसी में कोर्ट एक कमीशन बनाकर यह जांच करवा सकता है। फिलहाल हमने कोर्ट को क्लियर कर दिया है। अब कोर्ट 11 अक्टूबर को इस मामले में मुस्लिम पक्ष को सुनेगा और फिर फैसला सुनाएगा।