वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में रविवार की शाम एक भव्य आयोजन हुआ, जिसमें श्री काशी नाटको्रट्टई नगर क्षेत्रम् की ओर से बाबा विश्वनाथ के लिए एक 20 किलो रजत से निर्मित पलंग का दान किया गया। इस पलंग को रात्रि कालीन होने वाले श्रृंगार भोग आरती में गर्भगृह में लगाया गया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि श्री काशी नाटको्रट्टई नगर क्षेत्रम संस्था द्वारा मंदिर के पूजा पाठ सहित कई अन्य कार्यों में काफी सहयोग किया जाता है। उसी संस्था द्वारा चांदी का पलंग दान किया गया है।
बता दें कि यह रजत पलंग तमिलनाडु के मदुरई निवासी शिवभक्त ए एन सुब्बा ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ के रात्रि विश्राम के लिये मंदिर ट्रस्ट को दान स्वरुप दिया है। जिसे रविवार को बाबा को अर्पित किया गया।