वाराणसी। श्रावस्ती के बाद बनारस का सिंधोरा थाना उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा मॉडल थाना बनने जा रहा है। कार्यदायी स्थान आवास विकास परिषद की देखरेख में इस थाना का निर्माण किया जा रहा है। जो कि दो एकड़ में 26 करोड़ की लागत से बना है।
इस नव निर्मित सिंधोरा थाना का पीएम नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेगें। नव निर्मित थाना का मुख्य प्रशासनिक भवन किसी राजमहल से कम नहीं है। इस थाना में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं कन्ट्रोल, कम्यूटर सर्वर से लेकर सर्विलांस व इंद्रोगेशन के लिए अलग-अलग रूम बनाए गए है।
जिसमें दो अलग-अलग भाग में 24 से ज्यादा फ्लैट पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के लिए बनाए गए है। इसमें महिला व पुरुष पुलिस कर्मियो लिए अलग-अलग आवास बनाए गए है।