वाराणसी। DCP वरुणा आरती सिंह ने 18 दरोगाओं का ट्रांसफर कर दिया है। कचहरी चौकी प्रभारी रहे भोला मिश्रा को प्रभारी के पद से हटाकर उनकी तैनाती कचहरी चौकी में की गई। वहीं सब इंस्पेक्टर गौरव उपाध्याय को चौकी प्रभारी कचहरी बनाया गया है। बता दें कि इनमें से ज्यादातर दरोगा पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत थे, जिनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
इसके अलावा चौकी प्रभारी गंगापुर थाना रोहनिया सब इंस्पेक्टर ब्रह्मदत्त मिश्रा का तबादला कैंट थाने में किया गया है। एसआई दीपक कुमार को चौकी प्रभारी लहरतारा, हरिकेश सिंह को थाना सारनाथ, कुमर गौरव सींग को चौकी प्रभारी अकेलवां एवं अनुराग मिश्रा को चौकी प्रभारी BLW , रणजीत कुमार सिंह को चौकी प्रभारी गंगापुर, SI आदित्य कुमार सिंह को चौकी प्रभारी पुराना पुल बनाया गया है।
सब इंस्पेक्टर नत्थू प्रसाद को थाना लोहता, सुनील कुमार यादव को पहाड़िया चौकी, दुर्गेश सिंह को थाना सारनाथ, और राहुल सिंह को मंडुआडीह अजय कुमार सिंह को थाना चौबेपुर, नागेंद्र चौहान को थाना मंडुआडीह, धीरज कुमार को थाना सारनाथ, रामप्रवेश को थाना चोलापुर, शैलेश प्रताप सिंह को थाना रोहनिया थाने पर नवीन तैनाती दी है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।