Varanasi : बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत लाल भाला तालाब में शुक्रवार की सुबह महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बड़ागांव थाने की पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और शीनाख्त करवाई। शव की शिनाख्त क्षेत्र की शिखा पटेल के रूप मे हुई।
मिली जानकारी के अनुसार भटौली निवासी शिवलाल पटेल की बेटी शिखा पटेल (21) दो दिनों से लापता थी। पुलिस की सूचना पर आए भाई जय प्रकाश पटेल ने बताया कि उसकी बहन 9 नवंबर की शाम से घर से गायब थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बड़ागांव थाने में दर्ज की गई थी।
जय प्रकाश ने बताया कि उसके पिता राजगीर हैं और दो साल पहले मां की मौत हो चुकी है। फिलहाल बड़ागाँव पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।