वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी की बात ही निराली है, जो एक बार यहां आता है यहीं का होकर रह जाता है, क्योंकि यहां कि आबोहवा में वो जादू है जो सभी को मोहित कर लेती है। वैसे बॅालीवुड सितारों को बाबा की नगरी काफी भा रही है, बीते दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए अजय देवगन और अभिषेक बच्चन वाराणसी आए थे और अब अपने नए सॅान्ग की शूटिंग के लिए मेरा भोला है भंडारी फेम हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuvanshi) भी यहां पहुचें हैं।
गंगा पार रेती में की शंभू… मेरा तू ही तू की शूटिंग
सिंगर हंसराज रघुवंशी गंगा पार रेती में अपने नए गाने की शूटिंग शंभू… मेरा तू ही तू गाना गाकर थिरकते व मस्ती के मूड में देखा गया। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ साथ फोटो भी खिचांवाई।
काशी में जो सुख-शांति वह तीनो लोक में नहीं
इसके बाद हंसराज ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और वहां दर्शन पूजन किया। दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने कहा कि जीवन में लोगों को एक बार काशी अवश्य आना चाहिए। यहां जो सुख-शांति और वैभव है, वह इस तीनो लोक में और कहीं नहीं है। बाबा का दरबार का दर्शन करके साक्षात आत्मा का परमात्मा से मिलन हो जाता है। हर हर महादेव…।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।