वाराणसी। रामगनर पुलिस ने राजस्थान के बागपत से तस्करी कर 16 ऊंटों को पश्चिम बंगाल ले जा रहे डीसीएम को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों की शिनाख्त बागपत के कोतवाली थाना के केजीपुरा के माजिद, फोर्ट रोड ईदगाह कॉलोनी के मोहम्मद रिजवान राजपूत और मोहम्मद जाकिर के तौर पर हुई है। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि बागपत जिले के दोघाट थाना के बढ़त गांव में रहने वाला मोहम्मद आबिद ऊंटों की तस्करी कराता है।
राजस्थान से ऊंट चोरी कर कटने के लिए भेजते है कोलकाता
आरोपियों ने आगे बताया कि आबिद ही राजस्थान से चोरी से ऊंटों को बागपत मंगवाता है। इसके बाद उन्हें कटने के लिए कोलकाता भेजता है। कोलकाता से ऊंट अलग-अलग ठिकानों को भेजे जाते हैं। ऊंट सकुशल कोलकाता पहुंच जाने पर उन्हें आने-जाने के खर्च के अलावा 10-10 हजार रुपए मिलते।
बता दें कि नई दिल्ली के एनजीओ गौ-ज्ञान फाउंडेशन की स्वयंसेविका आर लता देवी ने वाराणसी के रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को NH-2 पर त्रिपाल से ढंका हुआ एक डीसीएम ट्रक जा रहा था। ट्रक से ऊंटों की आवाज आने के कारण उन्होंने अपने वाहन से उसका पीछा कर चालक को रुकने का इशारा किया। इस पर ट्रक के चालक ने उनके वाहन को टक्कर मारने की कोशिश की।
जिसेक बाद आर लता ने 112 नंबर पर फोन किया तो पुलिस की सक्रियता से ट्रक को रामनगर क्षेत्र में रोक लिया गया। त्रिपाल हटाने पर उसके अंदर 16 ऊंट मिले। ट्रक में मौजूद 3 लोगों से पुलिस ने पूछताछ शुरु की तो तस्करी का सारा मामला सामने आया। इस संबंध में रामनगर थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय ने बताया कि मालवाहक से 16 ऊंट बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।