Friday, September 20, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop News7 जुलाई को काशीवासियों को 18 अरब की सौगात देने वाराणसी आ...

7 जुलाई को काशीवासियों को 18 अरब की सौगात देने वाराणसी आ सकते हैं PM मोदी, प्रशासनिक तैयारियां तेज

spot_img
spot_img
spot_img

वाराणसी। जुलाई महीने के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) आने की संभावना हैं। फिलहाल 7 जुलाई की तारीख सामने आ रही है, हालांकि इसपर अभी पीएमओ (PMO) से मुहर लगना बाकी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) काशी को लगभग 18 अरब रुपये (18 सौ करोड़ रुपये) की कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में तकरीबन 6 घंटे रहेंगे।

प्रधानमंत्री वाराणसी में शिक्षा विभाग की अखिल भारतीय कांफ्रेंस का उद्घाटन भी करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री सिगरा स्टेडियम इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान स्थानीय खिलाड़ियों की भी मौजूदगी रहेगी। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि हमने तैयारियां शुरू कर दी है और 3 जुलाई तक सभी लोकार्पण और शिलान्यास किये जाने वाली योजनाओं की तैयारी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि 33 प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिनका लोकार्पण होना है। वहीं 12 प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री जी के हाथों होना है।

जिलाधिकारी के अनुसार प्रधानमंत्री अपने इस दौरे पर टोटल 1800 करोड़ की 45 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, जिसका लाभ सीधे सीधे वाराणसी को मिलेगा। इसमें सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम का बहुत बड़ा इंटरनेशनल इनडोर स्टेडियम बनना है। उसके शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री स्टेडियम पर जाएंगे। खिलाड़ियों के बीच में ही जाकर उसका शिलान्यास करेंगे।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री एक बड़ी शिक्षा की कांफ्रेस जो वाराणसी में होने जा रही है, जिसमें पूरे देश के वाइसचांसलर और अलग-अलग इंस्टीट्यूट के निदेशक सभी यहाँ आएंगे। उसका उद्घाटन भी करेंगे और उद्घाटन सत्र को सम्बोधित भी करेंगे।

जिलाधिकारी के अनुसार यह कार्यक्रम 10 जुलाई के पहले होना है, जिसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं और सभी प्रोजेक्ट 3 तारीख तक हमें हैंडओवर हो जायेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री के दौरे के पहले मुख्य सचिव भी जायजा लेने वाराणसी आएंगे।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल