Wednesday, March 12, 2025
spot_img
spot_img
HomeTop NewsKashi Tamil Sangamam : ये संगमम गंगा-यमुना के संगम जितना ही पवित्र है-...

Kashi Tamil Sangamam : ये संगमम गंगा-यमुना के संगम जितना ही पवित्र है- PM Modi

spot_img
spot_img
spot_img

 Kashi Tamil Sangamam : वाराणसी में 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक महीने भर चलने वाले काशी तमिल संगमम  (Kashi Tamil Sangamam) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बीएचयू के एंफीथिएटर ग्राउंड में तमिलनाडु और देश के अलग-अलग हिस्सों से आए 10 हजार से ज्यादा लोगों के जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में संगमों का बड़ा महत्व रहा है। नदियों और धाराओं के संगम से लेकर विचारों-विचारधाराओं, ज्ञान-विज्ञान और समाजों-संस्कृतियों के संगम का हमने जश्न मनाया है, इसलिए काशी तमिल संगमम अपने आप में विशेष है, अद्वितीय है।

भारत की सांस्कृतिक राजधानी काशी और गौरव का केंद्र तमिलनाडु है

पीएम मोदी ने आगे कहा एक ओर पूरे भारत को अपने आप में समेटे हमारी सांस्कृतिक राजधानी काशी है तो दूसरी ओर, भारत की प्राचीनता और गौरव का केंद्र, हमारा तमिलनाडु और तमिल संस्कृति है। ये संगम भी गंगा-यमुना के संगम जितना ही पवित्र है।

काशी और तमिलनाडु दोनों शिवमय

पीएम ने कहा कि काशी में बाबा विश्वनाथ हैं तो तमिलनाडु में भगवान रामेश्वरम का आशीर्वाद है। काशी और तमिलनाडु, दोनों शिवमय हैं, दोनों शक्तिमय हैं। एक स्वयं में काशी है, तो तमिलनाडु में दक्षिण काशी है। ‘काशी-कांची’ के रूप में दोनों की सप्तपुरियों में अपनी महत्ता है।

काशी तमिल संगमम राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने की ऊर्जा देगा

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमें आजादी के बाद हजारों वर्षों की परंपरा और इस विरासत को मजबूत करना था, इस देश का एकता सूत्र बनाना था, लेकिन दुर्भाग्य से इसके लिए बहुत प्रयास नहीं किए गए। काशी तमिल संगमम इस संकल्प के लिए एक प्लेटफॉर्म बनेगा और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए ऊर्जा देगा।

उन्होंने कहा मेरा अनुभव है कि, रामानुजाचार्य और शंकराचार्य से लेकर राजाजी और सर्वेपल्लि राधाकृष्णन तक, दक्षिण के विद्वानों के भारतीय दर्शन को समझे बिना हम भारत को नहीं जान सकते।

दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा ‘तमिल’

हमारे पास दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा ‘तमिल’ है। आज तक ये भाषा उतनी ही पॉपुलर हैं और उतनी ही जीवंत है। दुनिया में लोगों को जब पता चलता है कि विश्व की सबसे पुरानी भाषा भारत में है तो उन्हें आश्चर्य होता है।

दक्षिण का उत्तर से अद्भुत संगम हो रहा- CM Yogi

इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कहा- बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में ‘काशी-तमिल संगमम’ का आयोजन किया जा रहा है। इससे दक्षिण का उत्तर से अद्भुत संगम हो रहा है। सहस्त्राब्दियों पुराना संबंध फिर से नवजीवन पा रहा है।

बता दें कि प्रधानमंत्री वाराणसी इंटरनेशल एयरपोर्ट से सेना के हेलिकॉप्टर से शनिवार को BHU पहुंचे, जहां उनकी आगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। लल्लापुरा के मुमताज अली और सादाब आलम द्वारा जरदोजी पर तैयार किए गए अंगवस्त्र से PM का स्वागत किया। इस दौरान PM को CM योगी ने गुलाबी मीनाकारी से तैयार मोमेंटो भेंट की। यह मोमेंटो राज्य पुरस्कार प्राप्त अमरनाथ वर्मा और विशाल वर्मा ने तैयार किया है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल