वाराणसी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से जौनपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। इसके पहले उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और चाचा शिवपाल यादव पर निशाना साधा। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को लेकर कहा कि गलता है उनके अंदर किसी और दल की आत्मा आ गयी है। गांव में देहात में झाड़-फूक होती है न उन्हें झड़वाना-फूकवाना होगा तभी वो ठीक होंगे, उससे पहले ठीक नहीं होने वाले। सुरक्षा पर कहा कि उनकी कि जो भाजपा को खुश रखेगा उसे सुरक्षा मिलेगी।
चाचा को लगता है मैं नहीं कर पा रहा सम्मान
अपने चाचा शिवपाल यादव से गठबंधन तोड़ने के सवाल पर कहा कि चाचा शिवपाल का सम्मान नहीं कर पा रहा था इसलिए उन्हें स्वतंत्र कर दिया। उन्होंने कहा कि वो चाचा हैं और हमेशा चाचा रहेंगे। मेरे लिए खुशी की बात होगी कि वो अपना दल दोबारा बनाये , उसे दोबारा खड़ा करें। वो जो आवाज लोहिया जी की, जयनारायण जी की उठाना चाहते हैं उसे अपने दल में शामिल करें।
नौजवान करते रहें विरोध
अग्निवीर पर उन्होंने कहा कि देश के युवाओं का सपना तोड़ने का काम किया गया है। उन्होंने नौजवानों को समोधित करते हुए कहा कि इसका विरोध करते रहें। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों का धरम खाली इस्तेमाल करने के लिए है। क्यों लगाया गया दूध पर टैक्स।