वाराणसी। शासन ने वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के तबादले पर रोक लगा दिया गया है। अब कौशल राज शर्मा वाराणसी के जिलाधिकारी बने रहेंगे। शुक्रवार की देर रात शासन ने अपना निर्णय वापस लेते हुए यह फैसला किया।
बता दें कि नवंबर 2019 में वाराणसी के जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण करने वाले जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का शुक्रवार को शासन की ओर से ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया था, जिसमें उन्हें प्रयागराज मंडल का नया मंडलायुक्त बनाया गया था। वहीं कुशीनगर के डीएम एस राजलिंगम को वाराणसी जिले का नया डीएम बनाया गया था।
वहीं देर रात शासन की ओर से वाराणसी के वर्तमान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के ट्रांसफर ऑर्डर पर रोक लगा दी गयी है। अब कौशल राज शर्मा वाराणसी के जिलाधिकारी बने रहेंगे। कौशल राज शर्मा ने बीते 2 साल 9 महीने में वाराणसी में लगातार बेहतरीन कार्य किया है। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई बार उनकी सराहना कर चुके हैं।