Varanasi : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में है। दौरे के दूसरे दिन शनिवार की सुबह रेल मंत्री ने मालवीय ब्रिज और काशी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने काशी स्टेशन के री-डेवलपमेंट व रेलवे पुल प्रोजेक्ट को लेकर अफसरों संग चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गंगा पर नया पुल बनेगा। इसमें रेलवे के चार लेन व हाईवे के सिक्स लेन होंगे, इसके डिजाइन, निर्माण स्थल आदि के बारे में चर्चा की गई।
काशी स्टेशन का किया जाएगा री-डेवलपमेंट
साथ ही उन्होंने कहा कि काशी रेलवे स्टेशन पुराने समय से महत्वपूर्ण स्टेशन में से एक है। इसका रि-डेवलेपमेंट आर्थिक गतिविधियों के उद्देश्य से 350 करोड़ रुपए से किया जाएगा। इस स्टेशन का पुनर्विकास काशी की धार्मिक संस्कृति को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
काशी स्टेशन को जल मार्ग से जोड़ने की तैयारी
उन्होंने आगे कहा कि काशी स्टेशन को जल मार्ग से जोड़ने की भी तैयारी है। इसके डिजाइन पर काम चल रहा है। डिजाइन जल्द ही फाइनल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अप्रूवल लिया जाएगा, इसके बाद काम शुरू कराया जाएगा। इसमें अधिक से अधिक ढाई से तीन साल लगेंगे। पुल निर्माण में अधिक समय लगेगा, क्योंकि वह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। पुल का निर्माण भी त्वरित गति से कराने का प्रयास किया जाएगा।
बनारस में चल रहा बुलेट ट्रेन का सर्वे
रेल मंत्री ने कहा कि वाराणसी में बुलेट ट्रेन का सर्वे चल रहा है। देश के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट मुंबई से अहमदाबाद से काफी सीखने को मिल रहा है। इंजीनियर, टेक्निकल टीम व रेलवे के अधिकारियों को इससे काफी अनुभव हो रहा है। प्रोजेक्ट में और विकास होने के बाद देश में कई नए कारीडोर पर काम शुरू होगा।
इनलैंड वाटर-वे का होगा विकास
उन्होंने कहा कि पीएम की परिकल्पना इनलैंड वाटर-वे विकसित करने की है। इस दिशा में भी काम किया जा रहा है। इनलैंड वाटर-वे की जेटी भी काशी स्टेशन के साथ जुड़ती हुई बनेगी। इससे इंटर माडल डेवलपमेंट को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे क्षमताएं बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे सुविधाएं भी विकसित हो रही हैं। रेलवे में प्रतिदिन 12 किलोमीटर नई पटरियां बिछाने का काम चल रहा है।