वाराणसी के चोलापुर थाना अंतर्गत भोपापुर गांव में रविवार को कोचिंग से पढ़ कर घर जा रहे चार बच्चों को कुछ वैन सवार बदमाशों ने किडनैप करने का प्रयास किया, लेकिन बच्चों के के शोर मचाने पर बदमाश वैन स्टार्ट कर भाग निकले। इस घटना की सूचना चोलापुर थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने जांच शुरू कर कार्रवाई की बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार, चोलापुर थाना अंतर्गत भोपापुर गांव के पंचायत भवन में कुछ युवकों द्वारा नि:शुल्क कोचिंग चलाई जाती है। कोचिंग से पढ़ कर चार बच्चे घर जा रहे थे, तभी कुछ वैन सवार बदमाशों ने बच्चों के अपहरण का प्रयास किया, लेकिन बच्चों के शोर मचाने पर असफल रहें। बदमाश वैन स्टार्ट कर भाग निकले।
इस घटना को लेकर ग्राम प्रधान विजय ने बताया कि गांव के 13-14 बच्चे कोचिंग से पढ़ कर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में काले रंग की वैन सवार चार युवक मिले। वह बच्चों को टॉफी देने लगे तो उन्होंने लेने से मना कर दिया। इसके बाद वह युवक तीन-चार बच्चों को खींच कर जबरन वैन में बैठाने लगे तो वह शोर मचाने लगे। उन बच्चों को देख कर अन्य बच्चे भी शोर मचाने लगे। इस पर वैन सवार युवक बच्चों को छोड़ कर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने पर इस संबंध में गोसाईपुर चौकी की पुलिस और 112 नंबर पर सूचना दी गई।
भोपापुर गांव के जिन बच्चों को वैन सवार युवक खींच रहे थे वह घटना के बाद डरे हुए दिखे। उधर, गोसाईपुर चौकी प्रभारी कुलदीप मिश्रा ने घटना को संदिग्ध बताया। कहा कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।