वाराणसी के बड़ागांव थानान्तर्गत गुरुवार की सुबह बदमाशों द्वारा ठेकेदार के छोटे भाई को सरेआम मारपीट कर डेढ़ लाख रुपए की लूट करने की वारदात सामने आई है। पीड़ित ने इस घटना की सूचना बड़ागांव थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को दी, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
शिवपुर थाना अंतर्गत गणेशपुर के निवासी पीड़ित उत्तम पटेल ने बताया कि उसका बड़ा भाई दिनेश पटेल ठेकेदारी करता है और वह उसके काम की देखरेख करता है। आज वे अपने भाई के डेढ़ लाख रुपए लेकर काजीसराय क्षेत्र के साईं गांव स्थित साइट पर बाइक से मजदूरों को पैसे देने जा रहा था। उसी दौरान हरहुआ स्थित काशी कृषक इंटर कॉलेज के सामने ओवरब्रिज पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोका और मारना-पीटना शुरु कर दिया और उसके पास मौजूद डेढ़ लाख रुपए, मोबाइल और बाइक की चाबी लूट कर फरार हो गए। वहीं लगभग सौ मीटर दूर पर जाकर बदमाशों ने बाइक की चाबी और मोबाइल फेंक कर वाराणसी की ओर भाग निकले।
उत्तम पटेल ने आगे बताया कि उसने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को इस घटना की सूचना दी। उधर, बड़ागांव थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक ने मारपीट के दौरान राहगीरों से मदद नहीं मांगी थी, इसलिए घटना से जुड़े हर पहलू को देखा जा रहा है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इस वारदात से दो दिन पहले रोहनिया क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर अजय यादव को गोली मार कर बदमाशों ने सरकारी पिस्टल, कारतूस, पर्स और मोबाइल लूट लिया था। इस घटना में भी अभी तक पुलिस कोई खुलासा नहीं कर सकी है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें