वाराणसी के मंडुआडीह थानाअंतर्गत कंदवा स्थित शिवनगर कालोनी में दो बदमाश मंगलवार को बच्चे को स्कूल से लेकर वापस लौट रही महिला का चेन छीनकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी की मदद से स्नेचर्स की तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार चेन स्नेचिंग की घटना शिवपुर कालोनी निवासी महिला वर्षा चौबे से की गई है। इस सम्बन्ध में पीड़ित महिला वर्षा चौबे ने बताया कि मैं बच्चे को लेकर स्कूल से घर लौट रही थी। कालोनी के अंदर तक आ गयी थी और अपार्टमेंट के पास ही थी। तभी एक आदमी पीछे से आया जो मुंह पर मस्क पहना था और रुमाल भी बांधा हुआ था और काही कलर की शर्ट और जींस पहना था। उसने मेरी चेन पर हाथ रखा और उसे जोर से खींचकर मेरे गले से छीन लिया और भागा और एक बाइक पर बैठकर भाग गया।
वर्षा ने आगे बताया कि वह कुछ दूर चोर-चोर चिल्लाते हुए भागे भी पर वो लोग भाग गए। वहीँ घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मंडुआडीह थाना प्रभारी ने भुक्तभोगी से पूछताछ के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।