Varanasi : काशीवासियों ने अपने-अपने अंदाज में नए साल 2023 का स्वागत किया और 2022 को अलविदा कहा। कहीं होटलो में पार्टियां चली तो कहीं जाम से जाम छलकाकर नए साल का जश्न मनाया गया। शहर में शराब के शौकीनों ने इस बार रिकॅाडतोड़ दिए और न्यू ईयर के सेलिब्रेशन में डेढ़ करोड़ की बीयर और शराब गटक गए। शनिवार और रविवार को शराब और बीयर की दुकानों पर खूब बिक्री हुई।
जिला आबकारी अधिकारी ओमवीर सिंह क अनुसार शनिवार और रविवार को मिलाकर करीब डेढ़ करोड़ की शराब और बीयर की बिक्री हुई है। शराब पीने वालों की संख्या अधिक रही। जबकि बीयर पीने वालों की संख्या में कमी रही। देसी शराब की भी बिक्री ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक रही।
शराब की बिक्री में कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए संबंधित आबकारी सेक्टर के निरीक्षकों को निर्देशित किया गया था। शराब और बीयर की कुछ दुकानों का निरीक्षण भी किया गया। अस्थाई लाइसेंस लेने वाले होटल, रेस्टोरेंट में भी चेकिंग अभियान चलाया गया।
सूत्रों के अनुसार नए साल के स्वागत में इन होटलों और ढाबों पर जबरदस्त तरीके से शराब की बिक्री हुई। रामनगर से लेकर डाफी और मोहनसराय तक के बीच में होटल, ढाबों पर चोरी छिपे शराब व बीयर बेची गई।