Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsसावन महीने में धर्म नगरी काशी में भक्तों पर चढ़ा टैटू का...

सावन महीने में धर्म नगरी काशी में भक्तों पर चढ़ा टैटू का क्रेज, कोई बनवा रहा त्रिशूल, तो कोई लिखवा रहा महादेव

spot_img
spot_img
spot_img

रिपोर्ट- अंकिता यादव

आज से सावन (Sawan) के पावन महीने की शुरुआत हो चुकी है। पूरा देश देवाधिदेव महादेव (Mahadev) भक्ति में लीन है। वहीं भगवान शिव की नगरी काशी में पूरे सावन पर्व जैसा माहौल होता है। यहां आपको शिव भक्ति के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे। ऐसे में सावन महीने में काशी के युवा अनोखे तरीके से महादेव की भक्ति कर रहे हैं, इस समय उनमें महादेव की टैटू (Tattoo) बनवाने का अच्छा-खास क्रेज चढ़ा हुआ देखने को मिल रहा।

वैसे तो आधुनिकता के इस दौर में युवाओं में टैटू बनवाने का प्रचलन जोरों पर है, लेकिन लोग टैटू को भगवान की भक्ति से जोड़ रहे और अलग-अलग डिजाइन के टैटू अपने शरीर पर बनवा रहें। युवा महादेव की प्रतिमा डमरू त्रिशूल और ओम अलग-अलग डिजाइन अपने शरीर पर टैटू के रूप में बनवा रहे। इसे लेकर युवाओं में अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिल रहा। उनका कहना है सावन मास है और यह काशी नगरी है हम महादेव के चरणों में अपनी भक्ति इस रूप में पेश कर रहे हैं, जिससे महादेव का साथ हमारे साथ हमेशा बना रहे।

टैटू बनवाने बढ़ा क्रेज

टैटू के दुकानदार सुमित माली का कहना है कि यह सावन का पावन महीना चल रहा, ऐसे में बढ़ी संख्या में दर्शनार्थी बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन को काशी आ रहे हैं। जिसके कारण यहां टैटू बनवाने का भी क्रेज ज्यादा चल रहा है, जिसके चलते लोग महादेव का टैटू बनवा रहें है। कोई त्रिशूल तो कोई ‘महादेव’, कोई ‘शिवा’, डमरु अन्य कई तरह के टैटू बनवा रहें। टैटू बनवाने वालों में ज्यादातर युवा शामिल हैं।

टैटू कूल दिखने के साथ बुरी बलाओं से बचाता है

टैटू बनवाने आई नेहा दुबे ने बताया कि वो भगवान शिव की भक्त है, इसलिए वे महादेव का टैटू बनवा रही हैं। यह कूल दिखने के साथ ही बुरी बलाओं से भी बचाता है, ग्रह शांति में भी यह लाभदायक है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल