वाराणसी। लक्सा थाने पर तैनात पुलिसकर्मी को मंगलवार कि शाम हौसला बुलंद बदमाशों ने गोली मार दी। घटना रोहनिया थाने के जगतपुर इलाके में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर अजय यादव को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारी है और उनसे पिस्टल भी लूट ली है। फिलहाल पुलिस और स्थानीय लोग कि मदद से घायल पुलिसकर्मी को नज़दीक अन्नंत हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि कि सब इंस्पेक्टर किसी काम से रोहनिया थाना के जगतपुर नहर क्षेत्र में गए हुए थे। उसी दौरान 3 बदमाशों ने उन्हें गोली मार कर उनकी सरकारी पिस्टल और पर्स लूट लिया।
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर बदमाश पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार गोली सब इंस्पेक्टर के सीने में दायीं ओर लगी है, जिसे डॅाक्टरों ने ऑपरेशन के बाद निकाल दिया है।
इस संबंध में सीपी ए सतीश गणेश ने बताया कि लक्सा थाना पर तैनान सब इंस्पेक्टर अजय यादव रोहनिया के जगतपुर क्षेत्र में जहां वो मकान का निर्माण करा रहें है आज वहां पहुंचे थे। उसी दौरान तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, इस घटना में वो गंभीर रुप से घायल हो गए है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर और क्रिटिकल बताई गई है। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो लोग भी संलिप्त है उनकी शिनाख्त कर उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।