वाराणसी। जेपी जयंती (JP Jayinti) के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री Amit shah उनके जन्म स्थान सारण जिल के सिताबदियारा (Sitabdiara) वाराणसी एयरपोर्ट से रवाना हुए। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सिताबदियारा गए हैं। इसके पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचे होम मिनिस्टर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। बता दें कि गृहमंत्री का 20 दिनों के अंदर सिताबदियारा का यह दूसरा दौरा है।
इसके पहले गृह मंत्री, भारत सरकार अमित शाह का वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से ही गृह मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के लिए रवाना हुए।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेश चौधरी, सह प्रभारी सुनील ओझा, सांसद मछली शहर बीपी सरोज, अध्यक्ष जिला पंचायत पूनम मौर्या, महापौर मृदुला जायसवाल, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुनील पटेल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के अलावा कमिश्नर कौशल राज शर्मा एवं पुलिस के अन्य अधिकारियों ने उपस्थित रह कर स्वागत किया।