वाराणसी। भेलूपुर थाने पर रविवार को फ्रांस से आयी एक युवती ने अपने साथ बदसलूकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती के अनुसार तीन दिन से उसे गाइड बनकर घुमा रहे एक युवक ने उसके साथ बदसलूकी की है।
युवती के अनुसार केदार घाट के पास जहां वह रुकी थी वहीं उसे एक आदमी मिला था जो गाइड की तरह दिखता था और उसने उसे दो दिन शहर घुमाया और तीसरी रात खाना खाने के दौरान बियर में शराब मिलकर पिला दी, जिसके बाद उसे चक्कर आने लगा और उल्टी शुरू हो गयी। उसके बाद मै बेहोश हो गयी। युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसके बाद जब वह सो के उठी तो वह बिस्तर पर पूरी तरह Naked थी।
युवती वहां से फौरन डॉक्टर के पास पहुंची और चेकअप कराया। डॉक्टर ने कहा कि आप बिलकुल स्वस्थ हैं। इसके बाद युवती थाने पहुंची और पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराया और कहा कि मै अब अपने देश वापस जा रही हूं पर यह कार्रवाई इसलिए चाहती हूं दोबारा किसी के साथ ऐसा न होने पाए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण में संदिग्ध मानकर एक युवक से पूछताछ भी शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार दोषी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।