वाराणसी। साइबर क्राइम करने वाले अब फेक नंबर से फोटो और नाम लिख कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। वाराणसी में बुधवार की शाम बीएलडब्ल्यू की महाप्रबंधक अंजली गोयल ने पुलिस और साइबर क्राइम सेल से शिकायत की है कि उनके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर whatsapp पर एक फेक आईडी चलाई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस सम्बन्ध में BLW के पीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि महाप्रबंधक अंजली गोयल के नाम और उनकी फोटो का इस्तेमाल कर मोबाइल नंबर 9372451601 से लोगों को मैसेज करने की सूचना महाप्रबंधक को मिली थी। इसपर उन्होंने हमें अवगत कराया जिसपर स्थानीय पुलिस और क्राइम थाने पर तत्काल इसकी लिखित कम्प्लेन की गयी है।
फिलहाल कम्प्लेन मिलते ही पुलिस और साइबर क्राइम थाने की टीम हरकत में आ गयी है और उक्त नंबर के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में लग गयी है।