Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsVARANASI POLICE और बदमाशों के बीच हुई सुबह-सवेरे मुठभेड़, दो बदमाश घायल,...

VARANASI POLICE और बदमाशों के बीच हुई सुबह-सवेरे मुठभेड़, दो बदमाश घायल, भाजपा नेता की हत्या में थे शामिल

spot_img
spot_img
spot_img

वाराणसी । क्राइम कंट्रोल के लिए लगातार प्रयासरत VARANASI POLICE को रविवार तड़के बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लहरतारा डीआरएम ऑफिस के पीछे दो बदमाशों को घेरा तो उन्होंने जवाबी फायरिंग कर दी जिसके बाद हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया दोनों बदमाशों को गोली लगी है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश भी पहुंचे और क्राइम ब्रांच और सिगरा थाने की पुलिस को शाबाशी दी ।

उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर को जयप्रकाश नगर कालोनी में बुजुर्ग व्यक्ति की लाठी और रॉड से पीट पीटकर हत्या कर दी गयी थी, जिसमें 17 लोगों को नामजद किया गया था जिसमे से 8 को जेल भेजा जा चुका है । बाकियों की तलाश में क्राइम ब्रांच और सिगरा थाने की पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही थी इसी दौरान सूचना मिली कि इस हत्या में शामिल अभियुक्त राहुल और पवन लहरतारा डीआरएम ऑफिस के पीछे कहीं भागने की फिराक में मौजूद हैं, जिसपर क्राइम ब्रांच और सिगरा पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें सरेंडर करने को कहा पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी ।

इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए। दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि ये दोनों 307 गैंग के सदस्य हैं और राहुल पर कई आपराधिक मामले सिगरा थाने में दर्ज है ।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल