Sunday, February 23, 2025
spot_img
spot_img
HomeTop Newsकाशी मे सज रहा भगवान Pashupatinath का दरबार, मां दुर्गा करेंगी महिषासुर...

काशी मे सज रहा भगवान Pashupatinath का दरबार, मां दुर्गा करेंगी महिषासुर का वध

spot_img
spot_img
spot_img

वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में पितरपक्ष के दौरान श्राद्धकर्म चल रहे हैं। इसी बीच वाराणसी मेंआगामी शारदीय नवरात्र और दुर्गापूजा की भी तैयारियां जोरों पर हैं। शहर में जगह-जगह भव्य पूजा पंडाल बनाये जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रसिद्द हथुआ मार्केट के प्रीमियर ब्वॉयज क्लब के द्वारा इस वर्ष नेपाल के प्रसिद्द पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple) की प्रतिकृति तैयार की जा रही है। इस मंदिर के अंदर मां दुर्गा महिषासुर का वध करते दिखेंगी।

बच्चों पर आधारित है पंडाल

क्लब के द्वारा पिछले एक महींने से पंडाल का काम शुरू किया गया है, जिसमें 20 कारीगर जो कि विशेष रूप से बंगाल से आये हैं दिन रात मेहनत करके पंडाल को भव्य बनाने में लगे हुए हैं। दो वर्षों के बाद एक बार फिर काशी में दुर्गापूजा का भव्य स्वरुप देखने को मिलेगा। वहीं जगतगंज स्थित विजेता स्पोर्टिंग क्लब का पूजा पंडाल बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। मेनगेट पर ड्रम बजाता हाथी दिखेगा। इसके अलावा तरह.तरह कार्टून भी बच्चों को आकर्षित करेंगे।

हथुआ मार्केट में 1975 से शुरू हुआ है दुर्गापूजा महोत्सव

प्रीमियर ब्वॉयज क्लब के कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। हथुआ मार्केट में साल 1975 में पंडाल बनाने की परम्परा शुरू हुई थी जिसे आगे बढ़ाया जा रहा है। दो साल कोरोना काल में सांकेतिक रूप में कलश ही स्थापित किया गया था पर इस वर्ष मूर्ती की स्थापना की जाएगी। नवरात्र के प्रथम दिन से पंडाल में कलश की प्राण प्रतिष्ठा कर उसकी पूजा शुरू कर दी जायेगी।

काशी में यहां बनते हैं भव्य पंडाल

बता दें कि वाराणसी में हथुआ मार्केट, सनातनधर्म स्कूल, जगतगंज, मच्छोदरी, अर्दली बाजार और पांडेयपुर की दुर्गापूजा पंडाल प्रसिद्द हैं। वहीँ रीठीबीर (कतुआपुरा), शैलपूर्ति देवी स्थानों पर प्रतिमा को भव्यता दी जाती है। कभी अनाज, कभी मेवाओं और मसालों से मां को तैयार करवाया जाता है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल