Thursday, February 6, 2025
spot_img
spot_img
HomeTop NewsDURGA PUJA : गुजरात के कष्टभंजन हनुमान मंदिर में विराजेंगी देवी दुर्गा,...

DURGA PUJA : गुजरात के कष्टभंजन हनुमान मंदिर में विराजेंगी देवी दुर्गा, काशी में दिया जा रहा पंडाल को स्वरुप

spot_img
spot_img
spot_img

वाराणसी। दुर्गापूजा के भव्य पांडालों में कोलकाता के बाद काशी का भी नाम लिया जाता है। इसमें हथुआ मार्केट का प्रीमियर ब्वॉयज़ क्लब और मछोदरी कुंड पर बाबा मछोदरनाथ पूजा समिति मछोदरी का DURGA PUJA पर पंडाल हर वर्ष अपनी भव्यता के लिए चर्चित होता है। इसी क्रम में इस वर्ष बाबा मछोदरनाथ पूजा समिति के द्वारा गुजरात के सारंगपुर के कष्टभंजन हनुमान मंदिर की प्रतिकृति पंडाल के रूप में उकेरी जा रही है, जिसमें मां दुर्गा महिषासुर का वध करेंगी।

बंगाल के 25 कारीगर कर रहे तैयार
इस सम्बन्ध में बाबा मछोदरनाथ पूजा समिति के अध्यक्ष घनश्याम यादव ने बताया कि इस वर्ष हम लोग गुजरात के सारंगपुर के कष्टभंजन हनुमान मंदिर का स्वरुप पंडाल को दे रहे हैं। 70 फीट के इस पंडाल को बंगाल से आये 25 कारीगर एक्सपर्ट गौतम के दिशा निर्देशन में रात-दिन लग कर इस काम को कर रहे हैं।

द्रविड़ सभ्यता का होगा एहसास
अध्यक्ष ने बताया कि पंडाल बनाने में कुल 12 से 15 लाख रुपये का खर्च आ रहा है। उन्होंने बताया कि पंडाल के अंदर द्रविड़ सभ्यता का स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। अंदर मंदिरों की बनाये जा रहे हैं ताकि अंदर आने पर मंदिर में प्रवेश करने का एहसास हो। इस पंडाल में नवरात्र की पंचमी तिथि को देवी प्रतिमा का विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी।

आग से बचने के सभी इंतजाम
इसके अलावा उन्होंने बताया कि महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वारा के साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। साथी आग से बचने के समस्त उपाय किये जा रहे हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल