वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 7 जुलाई को वाराणसी दौरे पर आ रहे है। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि पीएम के संबंधित मिनट टू मिनट कार्यक्रम की हार्ड कॉपी या सॉफ्ट मैसेज व्हाट्सएप ग्रुप सहित किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप में फॉरवर्ड करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि यह गोपनियता भंग करने की श्रेणी में आता है। पीएम के प्रस्तावित दौरे की हार्ड कॅापी या सॉफ्ट मैसेज कत्तई प्रसारित नहीं होना चाहिए। यदि इसका उल्लंघन हुआ तो संबंधितो के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।