Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsDENGUE FEVER : वाराणसी में बढ़े डेंगू के मरीज, CMO डॉ संदीप...

DENGUE FEVER : वाराणसी में बढ़े डेंगू के मरीज, CMO डॉ संदीप चौधरी ने जारी की एडवाइजरी

spot_img
spot_img
spot_img

वाराणसी। बरसात और बाढ़ के बाद अब शहर में संक्रमक रोगों का असर होना शुरू हो गया है। जिले में इस समय DENGUE FEVER के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है। इस समय जिले के विभिन्न अस्पतालों में 82 लोगों में DENGUE की पुष्टि हुई है। ऐसे में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संदीप कुमार चौधरी ने सभी निजी एवं सरकारी अस्पतालों को DENGUE FEVER की पुष्टि के लिए एलाइजा टेस्ट के निर्देश देते हुए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने सभी निजी चिकित्सालयों को निर्देश दिया है कि वो सरकारी अस्पताल की तरह रोजाना डेंगू मरीजों की जानकारी सीएमओ कार्यालय को उपलब्ध कराएँगे।

ब्लड सैम्पल की यहां करवाएं जांच
उन्होंने बताया कि IMS-BHU स्थित माइक्रो बायोलाजी विभाग की सेंटीलन सर्विलांस लैब और दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल स्थित SSH लैब डेंगू की एलाइजा जांच की सुविधा है अतः डेंगू रोगियों की पुष्टि के लिए सभी असताल इन दोनों लैबों में ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजे। इसके अलावा सभी अस्पताल प्रबंधन को बता दिया गया है कि वह अपने अस्पताल में भर्ती और संदिग्ध डेंगू रोगियों की सूची, कंप्लीट डिटेल, पैथोलाॅजिकल रिपोर्ट, क्लीनिकल फाइंडिग्स, हिस्ट्री रिपोर्ट (BHT) की फोटोकॉपी समेत इलाज करने वाले डॉक्टर्स के नाम बिना देर किए प्राथमिकता के साथ शासन को उपलब्ध कराएं।

लोगों से की अपील
उन्होंने सभी से अपील की है कि डेंगू के मच्छरों को पनपने न दें। इसके लिए घरों के आस-पास पानी न इकट्ठा न होने दें। मच्छरों के सोर्स को नष्ट करते रहें। बच्चों को हर समय फुल आस्तीन के कपड़े पहनाएं और खुद भी पहनें। बुखार आने या कुछ समस्या होने पर फ़ौरन डॉक्टर से संपर्क करें।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल