वाराणसी। भदोही के औराई थानाक्षेत्र में 2 अक्टूबर की रात हुए DURGAPOOJA AGNIKAND में 60 से अधिक लोग झुलस गए थे, जिसमे गंभीर झुलसे लोगों को वाराणसी के अस्पतालों में रेफर किया गया था। दो दिनों में वाराणसी में 5 लोगों की मौत हो गयी थी। कई गंभीर रूप से झुलसे मरीजों का अभी भी वाराणसी में इलाज चल रहा है। इन्ही में BHU HOSPITAL में एडमिट दो गंभीर झुलसी महिलाओं की शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी। इसी के साथ इस अग्निकांड के मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गयी है।
सर सुन्दर लाल अस्पताल (BHU HOSPITAL) में एडमिट 25 वर्षीय सीमा बिन्द जो कि 85 प्रतिशत इस अग्निकांड में झुलसी थी उनकी सुबह 5 बजकर 46 मिनट पर मौत हो गयी। वहीँ 40 वर्षीय महिला मंजू देवी जो कि 90 प्रतिशत झुलसीं थी का सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर देहांत हो गए। दोनों मृतकों का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस अग्निकांड में अभी तक अंकुश सोनी (12), जया देवी (45), नवीन (10), आरती (48), सुजल (8), शिवपूजन(70) और राम मूरत (65) की मौत पहले ही हो चुकी है, जिसमे अंकुश की सीएचसी औराई और सुजल की उसके घर बारी में मौत हुई थी।