पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दशाश्वमेध घाट के पास 32 करोड़ रुपये की लागत से बने दशाश्वमेध भवन अब लोगों के लिए न्यू सेल्फी प्वाइंट बन गया है। लोग इसे काफी पसंद कर रहें हैं और यहां खूब सेल्फियां निकाल रहे हैं। इस टूरिस्ट प्लाजा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को लोकार्पण करेंगे।
दस थ्री डी घोड़े बने आकर्षण का केंद्र
दशाश्वमेध भवन के मेन गेट के बाहर टेराकोटा की जालीनुमा दीवार पर दस थ्री डी घोड़े बने हैं। इन घोड़ों के ऊपर उगते सूर्य को लगाया गया है। भवन में देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बनारसी व्यंजन भी यहां उपलब्ध होंगे। दशाश्वमेध भवन में मुख्य आकर्षण दो रुफटॉफ रेस्टोरेंट हैं।
भवन में बनी है 186 दुकानें
वहीं छत पर बने वॉचटॉवर के दो पिलर के बीच से गंगा को निहारने का अलग ही अनुभव देता है। इस भवन की पहली मंजिल पर 14 फूड कोर्ट और एक रेस्टोरेंट होगा। पर्यटकों की सुविधा के लिए तीन एस्कलेटर और एक लिफ्ट भी है। यहां बेसमेंट समेत कुल 186 दुकानें बनाई गई हैं।
प्रधानमंत्री के आगमन से एक दिन पहले शाम के वक्त झालरों से सजे भवन को देखने और यहां सेल्फी लेने टूरिस्ट और काशीवासी पहुंचते रहे। आज प्रधानमंत्री इस भवन का लोकार्पण करेंगे।’