Tuesday, February 4, 2025
spot_img
spot_img
HomeTop Newsशिव के 'पिनाक' से होगी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा, CP ए...

शिव के ‘पिनाक’ से होगी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा, CP ए सतीश गणेश ने किया उद्घाटन

spot_img
spot_img
spot_img

वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के बनने के बाद उसकी सुरक्षा पर सरकार ने नए सिरे से मंथन शुरू किया था। इसके बाद इस धाम के अंदर ही भगवान शिव के धनुष ‘पिनाक’ के नाम पर सुरक्षा भवन का निर्माण करवाया गया है जिससे अब धाम की सुरक्षा की मॉनिटरिंग होगी। इस पिनाक भवन का मंगलवार को विधि विधान से CP ए सतीश गणेश ने उद्घाटन किया। इस भवन में पुलिस, सीआरपीएफ, पीएसी, बम स्क्वायड, एलआईयू सहित सभी विंग के अफसर बैठेंगे।

इस दौरान पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, एडीजी राम कुमार, आईजी श्री के सत्यनारायण, एडीसीपी विक्रांत वीर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी बच्चू सिंह कई अन्य अधिकारियों ने पूजन हवन किया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि 36 कमरों का यह भवन पूरा वातनुकूलित है। भवन में सुरक्षा एजेंसियों की सुविधा के अनुरूप फर्नीचर की व्यवस्था की गयी है। यहाँ से धाम में लगे 400 सीसीटीवी कैमरों से सभी सुरक्षा एजेंसियां धाम पर कड़ी निगरानी करेंगे।

उद्घाटन के बाद पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा कि इस भवन से धाम की सुरक्षा को नया आयाम मिलेगा। सभी सुरक्षा एजेंसियां एक ही भवन से पूरे धाम की मॉनिटरिंग करेंगी और आपसी सहयोग से धाम की सुरक्षा को चाक-चौबंद रखेंगी। उन्होंने कहा कि हम विश्वनाथ धाम की तरह ही पूरे विश्व में इसकी सुरक्षा प्रसिद्द हो इसके लिए हम प्रयासरत हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल