Sunday, September 22, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsCP ए सतीश गणेश ने की क्राइम रिव्यू मीटिंग, कॉमन मैन की...

CP ए सतीश गणेश ने की क्राइम रिव्यू मीटिंग, कॉमन मैन की समस्याओं का थाना स्तर पर करें निस्तारण

spot_img
spot_img
spot_img

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बुधवर को वाराणसी कमिश्नरेट की की क्राइम रिव्यू मीटिंग की। इस दौरान एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह, एडीसीपी महिला सुरक्षा ममता रानी, डीसीपी काशी आर एस गौतम और डीसीपी वरुणा आरती सिंह सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान CP ए सतीश गणेश ने सभी को अपने-अपने क्षेत्र के हुक्का बार, स्पा एवं मसाज पार्लर की आड़ में गलत काम की जानकारी मिलने पर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कॉमन मैन की समस्याओं को थाना प्रभारी प्राथमिकता पर थाना स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें ।

रिव्यू मीटिंग में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बड़े चिह्नित माफियाओं को सजा दिलाने के लिए पुलिस अधिकारी और अभियोजन अधिकारी आपस में टीम भावना के साथ कार्य करें। साथ ही चिह्नित बदमाशों की अपराधों की लिस्ट तैयार रखें, न्यायलय में प्रभावी पैरवी करते हुए शीघ्र सजा दिलाई जाए।

उन्होंने महिलाओं के साथ हुए अपराधों की विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसमें किसी भी प्रकार की लेट-लतीफी पर कार्रवाई की बात कही। वहीं उन्होंने लंबे समय से एक ही जगह नियुक्त कर्मचारियों की सूची तैयार कर उनको अन्यत्र ट्रांसफर करने की बात कही।

सीपी ने कहा कि जनप्रतिनियों के साथ थाना प्रभारियों के द्वारा सम्मान पूर्वक एवं मर्यादित आचरण होना चाहिए । साथ ही अवैध गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की बिक्री की गोपनीय सूचना डेवलप कर कार्रवाई करें । इसके अलावा फरार गैंगस्टर की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई नियमानुसार करें ।

उन्होंने निर्देशित किया कि हरियाणा एवं पंजाब से हो रही शराब तस्करी के अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए । साथ ही अवैध टैक्सी स्टैंड और रोड माफिया पर प्रभावी कार्रवाई की जाए । इसके आलावा उन्होंने आगामी त्योहारों एवं पर्वों को सकुशल संपन्न कराने एवं आसन्न चुनौतियों से निपटने हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा ।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल