वाराणसी। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे के दौरान रविवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा का दर्शन पूजन कर प्रदेश वासियों के लिए लोक कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री नाव से ललिता घाट पहुंचे वहां पर उतरने के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम होते हुए मंदिर परिसर पहुंचे।
गर्भगृह में जाकर मुख्यमंत्री ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया। इस दौरान मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं, पुजारियों व कर्मचारियों हर हर महादेव का जयकारा लगाया जा रहा है। पूजन के बाद मंदिर के ट्रस्टी पंडित दीपक मालवीय श्री वेंकट रमन घनपाठी, मंडलायुक्त श्री कौशल राज शर्मा और मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र, प्रसाद, रुद्राक्ष की माला भेंट किया।
मुख्यमंत्री के इस पूजन अर्चन के दौरान मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, रविंद्र जायसवाल, नीलकंठ तिवारी, दया शंकर सिंह, श्री सौरभ श्रीवास्तव ओएसडी श्री उमेश कुमार सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक निखलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।