वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम काशीवासियों को अट्ठारह सौ करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात देंगे। वहीं पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आ रहे हैं। यहां पहुंचकर सीएम योगी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में शिक्षा विभाग की तरफ से 7 जुलाई को होने कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे।
सीएम के प्रोटोकॉल के अनुसार, दोपहर लगभग 1.15 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन पर उतरेगा। यहां से सीधे मुख्यमंत्री का काफिला वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा पहुंचेगा। यहां पर मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित होने वाले शिक्षा समागम कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे। यहीं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य कार्यक्रम होना है। यहां पर मुख्यमंत्री तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही मंच से लेकर बैठने की व्यवस्था भी देखेंगे और यहां से सीधे सर्किट हाउस के लिए निकलेंगे।
वहीं सर्किट हाउस पहुंचकर अधिकारियों के साथ लगभग 1 घंटे तक बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री योगी शाम करीब 6 बजे वाराणसी पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी तीन दिनों के लिए वाराणसी आने वाले है। धर्मेंद्र प्रधान को पूरी तैयारियों की रूपरेखा और उसे अंतिम रूप देने के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से यहां भेजा जा रहा है। इसके अलावा शिक्षा मंत्री शिक्षा समागम कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए 3 दिनों तक वाराणसी में ही रुकेंगे।