वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में 20 वर्ष के सफल कार्यकाल व प्रशासनिक दक्षता पर प्रकाशित पुस्तक मोदी@20 पर संवाद के लिए 28 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) वाराणसी (Varanasi) आएंगे। इस दौरान सीएम योगी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विशिष्ट जनों, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों व शिक्षक, अधिवक्ता, चिकित्सक,सिए, इंजीनियरों को संबोधित करेंगे।
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि मोदी मैजिक क्या है और यह कैसे काम करता है, इन्हीं सवालों का जवाब नई किताब मोदी@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी दे रही है। इस पुस्तक में देश के प्रतिष्ठित सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्तियों के लेख संकलित हैं।
बता दें कि मोदी @20 पुस्तक की प्रस्तावना भारत रत्न स्व. लता मंगेशकर द्वारा लिखी गई है। काशी क्षेत्र के प्रवक्ता नवरतन राठी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। संवाद कार्यक्रम शाम 4 बजे प्रारंभ होगा। काशी क्षेत्र में जिला स्तर पर तीन सदस्यों की टीम गठित होगी।