Saturday, September 21, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsCM योगी ने वाराणसी के बाढ़ प्रभावित इलाके का भ्रमण कर लिया...

CM योगी ने वाराणसी के बाढ़ प्रभावित इलाके का भ्रमण कर लिया हालात का जायजा

spot_img
spot_img
spot_img

इस समय वाराणसी (Varanasi) में गंगा नदी ऊफान पर है, कई इलाके बाढ़ के पानी से जलमग्न हो चुके है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi Adityanath) बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Varanasi) पहुंचे है। जहां उन्होंने एनडीआरएफ (NDRF) की नौका से बाढ़ प्रभावित इलाके का भ्रमण किया। साथ ही गंगा नदी से भदैनी इलाके में भी भ्रमण किया और बाढ़ प्रभावित इलाकों को देखा। इस दौरान सीएम के साथ एनडीआरएफ और पीएसी (PAC) के गोताखोर भी मौजूद रहे।

प्रशासनिक अधिकारियों से लिया हालात का जायजा

मुख्यमंत्री एनडीआरएफ की बोट से निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से हालात का जायजा भी लेते रहे। इसके पहले जब वो अस्सी पहुंचे तो उत्साही जनता ने हर-हर महादेव के जयघोष से उनका स्वागत किया। यहाँ बनाये गए वैकल्पिक मार्ग से मुख्यमंत्री गंगा में एनडीआरएफ की बोट तक गए।

मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और डीएम भी रहें मौजूद

वहीं इस दौरान उनकी बोट पर मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और डीएम कौशल राज शर्मा सवार हुए और फिर बोट बाढ़ प्रभावित इलाकों में चल पड़ी। इस दौरान उन्होंने डीएम से हर इलाके की जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री भदैनी स्थित गोयनका पाठशाला में डिग्निटी किट और बाढ़ प्रभावितों में राहत सामाग्री बांटकर उनका कुशल क्षेम भी पूछा।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल