Varanasi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच चुके है। लखनऊ से उनका हेलीकॅाप्टर तय समय पर पुलिस लाइन में उतरा। यहां से उनका काफिला सीधा रुद्राक्ष कान्वेंशन सेंटर पहुंचेगा। जहां सीएम योगी प्रधानमंत्री पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद CM Yogi रविदास पार्क जाएंगे, यहां गंगा नदी पर जेटी का लोकार्पण इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद काशी विश्वनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे।
विश्वनाथ धाम से सीएम का काफिला सतुआ बाबा आश्रम पहुंचेगा, जहां वे श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद सीएम योगी पं.दीनदयाल हस्तकला संकुल वाराणसी के लिए रवाना होंगे, यहां पीएम गति शक्ति कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र में सहभागिता करेंगे।
इसके बाद ग्राम शहंशाहपुर पहुंचेंगे, यहां गोवर्धन योजना निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण व समीक्षा करेंगे। यहां से सीएम योगी का काफिला शाम में लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगा।