वाराणसी। गृहमंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को अब से कुछ देर बाद वाराणसी पहुंचेंगे। गृहमंत्री की अगवानी के लिए CM YOGI ADITYNATH वाराणसी पहुंचे चुके हैं। इस समय वो एयरपोर्ट के वीवीआईपी लाउंज में आराम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री गृहमंत्री की एयरपोर्ट पर अगवानी करेंगे और उनके साथ सीधे सर्किट हाउस जाएंगे जहां वो पार्टी पदाधिकारियों और सीएम संग बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री तय समय पर एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका स्वागत पार्टी पदाधिकारियों ने किया। कायास लगाए जा रहे हैं कि अमित शाह जिन्हे भाजपा का चाणक्य भी कहा जाता है वो काशी सहित प्रदेश में होने वाले आगामी निकाय चुनावों को लेकर जीत का मन्त्र देंगे और काशी के मेयर पद पर भी चर्चा करेंगे।
गृहमंत्री अपने दो घंटे के काशी प्रवास पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और संकटमोचन मंदिर में दर्शन पूजन को भी जा सकते हैं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां वाराणसी में डेरा जमाये हुए हैं।