वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र शुक्रवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ धाम (Shri Kashi Vishwanath Dham) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बता दें कि मुख्य सचिव करीब 4:30 बजे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्यद्वार से होते हुए परिसर में पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने हुए पूरे परिसर का निरीक्षण किया। इसके बाद साफ सफाई व्यवस्था को सराहनीय बताते हुए अन्य व्यवस्थाओं में इजाफा करने का निर्देश दिया। फिर मुख्य सचिव गंगा तट पर पहुंचे, जहां उन्होंने मां को प्रणाम कर उनका आर्शीवाद लिया।
मुमुक्ष भवन में जाना वृद्धजनों का हाल
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि जिन भवनों का आवंटन हो चुका है उनको जल्द से जल्द क्रियाशील कराया जाए। इसके बाद मुख्य सचिव मुमुक्ष भवन पहुंचे। जहां उपस्थित वृद्धजनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और उनका हालचाल पूछा। निरीक्षण के बाद मुख्य सचिव ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर विधि विधान से दर्शन पूजन किया। श्रद्धालुओं से उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
अफसरों संग की मीटिंग
दर्शन पूजन के बाद मुख्य सचिव काशी विश्वनाथ धाम के मीटिंग हॉल में मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर जिलाधिकारी सहित कई आला अधिकारियों संग बैठक की आगामी दुर्गा पूजा, रामलीला, दीपावली सहित शहर में होने वाले भव्य देव दीपावली और अन्य बड़े कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक श्रद्धालुओं के लिए सुविधा तैयार की जाए, उसके लिए टीमें गठित की जाए और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर कुछ अलग अनुभव कराया जाए।
इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने मुख्य सचिव को बताया कि इंपोरियम, फूड कोर्ट, मुमुक्षु भवन, गेस्ट हाउस, मल्टीपरपज हाल वाली सभी बिल्डिंगों को का टेंडर हो चुका है। कई कंपनियां आ चुकी हैं, जो अपना काम कर रही हैं। वहीं पुलिस पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा के लिए पिनाक भवन में कार्य शुरू कर दिया गया है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अब मंदिर चौक से लेकर अधिकतर जगहों पर मोबाइल ले जाने की अनुमति दे दी गई है। वही प्रोटोकॉल और टिकट के लिए अलग से व्यवस्था जा रही है, जिससे सभी श्रद्धालु आराम से दर्शन पूजन कर ले रहे हैं। बैठक में प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण आलोक कुमार जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।