Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsBJP विधायक भागीरथी देवी का आरोप, चिलम पिए बगैर विधानसभा नहीं जाते...

BJP विधायक भागीरथी देवी का आरोप, चिलम पिए बगैर विधानसभा नहीं जाते नीतीश कुमार, ऑफिस में मारते है गांजा

spot_img
spot_img
spot_img

सीएम नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ महागठबंधन से साथ मिलकर सरकार बना लिया है। जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने सीएम नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में बिहार में पश्चिम चंपारण के रामनगर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की विधायक भागीरथी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार के पास चांदी का चिलम है और वह बगैर उसे चढ़ाए विधानसभा में नहीं जाते। ऑफिस में बैठते हैं तो वहां पर गांजा मारते हैं।

हाथ में हमेशा रहता है चिलम

बीजेपी विधायक भागीरथी देवी ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला करते हुए बोली नीतीश कुमार के बारे में हमलोग सब जानते हैं। वो बिना चांदी के चिलम से गांजा पिए बिना विधानसभा की कार्यवाही में नहीं बैठते। उनके हाथ में हमेशा चिलम रहता है।

नीतीश इधर की बात उधर करने में माहिर

बीजेपी विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार के हाथ में चिलम और आंख में धुंआ है। वे चांदी का चिलम रखते हैं। इसी चिलम से गांजा पीते हैं। नीतीश कुमार जब तक गंजा नहीं पीते हैं, तब तक वो विधानसभा में अंदर नहीं बैठते हैं। वो विधानसभा की कार्यवाही से उठते है तो भी सबसे पहले अपनी लॉबी में जाते हैं और वहां गंजा पीते हैं। भागीरथी देवी ने सीएम नीतीश को मेहरारू यानी औरत कहते हुए कहा कि वे इधर की बात उधर करने में माहिर हैं। उनका अब कोई विश्वास नहीं करता है।

उनकी इस टिप्पणी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। 50 सेकेंड की क्लिप में वह कहते दिखीं- नीतीश की आंख में धुआं और हाथ में चिलम रहता है। चिलम पर बात करते हैं। चिलम पर ही चलते हैं। वह जब तक चिलम नहीं चढ़ाते हैं (सेवन करना), तब तक वह विधानसभा में अंदर आकर नहीं बैठते हैं।

नीतीश गांजा पीकर बात करते हैं

वह आगे बोलीं- नीतीश विस से उठते हैं और लॉबी में जाते हैं। ऑफिस में, जहां वह गांजा पीते हैं। फिर आकर वह सदन में वापस बैठते हैं। वह तो गांजा पीकर बात करते हैं। चिलम हाथ में रहता है। उनके पास तो चांदी का चिलम है। उनका हाल हम जानते हैं। उनका क्या कायदा, विचार, वैल्यू है…उन पर कोई यकीन नहीं करता है।

पद्मश्री सम्मान से नवाजी जा चुकीं पांच बार की बीजेपी विधायक ने ये बयान लोगों और पुलिस वालों के बीच दिया। उनके इस तरह के आरोप सुन कर इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग हंसने भी लगे थे।

रोचक बात है कि फिलहाल 68 बरस की देवी कभी सूबे के नरकटियागंज के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस में साफ-सफाई का काम करती थीं। उन्हें तब 800 रुपए पगार मिलती थी।

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए से बहार निकल गये हैं. उन्होंने महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना ली है. जिसके बाद से बीजेपी उनपर हमलावर है. पूरे राज्य में बीजेपी की ओर से सीएम नीतीश के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। पश्चिम चंपारण के रामनगर प्रखंड मुख्यालय में बीजेपी के द्वारा जनादेश के विश्वासघात में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी दौरान बीजेपी विधायक भागीरथी देवी ने यह बयान दिया है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल