वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर इलाके में बीती रात बुजुर्ग भाजपा नेता की लाठी-रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी । इस दौरान बीच बचाव मृतक का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है । वहीं इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने नगर निगम चौकी प्रभारी सहित 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
मृतक के बेटे ने 17 लोगों के ख्लाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसपर पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है ।
इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि बुधवार की रात सिगरा थाना अन्तर्गत जयप्रकाश नगर कालोनी के निवासी पशुपति नाथ सिंह के मकान में कटरा है जिसमे बियर शॉप भी है । रात में कुछ युवक बियर पीकर वहां झगड़ रहे थे जिन्हें पशुपति नाथ सिंह ने डांट कर भगा दिया था। जाने के बाद ये मनबढ़ युवक कुछ ही देर में 30-40 कई संख्या में लौटे मनबढ़ों ने लाठी-डंडे से उन्हें मारना शुरू कर दिया बचाने के लिए लड़का दौड़ा तो उसे भी मारा। पब्लिक के दौड़ाने पर मनबढ़ वहां से भाग लिए । पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां पशुपति नाथ सिंह की मौत हो गयी।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले का शासन और डीजीपी यूपी ने संज्ञान लिया है जिनके निर्देश पर तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए 17 नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए 4 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है । मृतक डेड बॉडी पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दी गयी है।