Thursday, September 19, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsवाराणसी में बोले अनूप जलोटा, ज्ञानवापी में मिला है शिवलिंग, वह हिन्दुओं...

वाराणसी में बोले अनूप जलोटा, ज्ञानवापी में मिला है शिवलिंग, वह हिन्दुओं को मिल जाना चाहिए

spot_img
spot_img
spot_img

भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) इस समय वाराणसी में हैं। इस दौरान उन्होंने ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi) में शिवलिंग मिलने के दावों के बीच कहा कि वहां शिवलिंग मिला है और वह हिन्दुओं को मिल जाना चाहिए। एक और मंदिर बनना चाहिए क्योंकि इससे आनंद आता है।

शिंजो आबे के निधन पर किया शोक व्यक्त

वहीं मां काली का आपत्तिजनक पोस्टर रिलीज करने वाली फिल्म निर्देशक लीना को उन्होंने पागल बताया और कहा कि सबसे खराब पागल खाने में उसे रखना चाहिए, जिससे वहां वो पोस्टर बनाये और लोग उसपर हसें। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo abe) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक पॉलिटिकल मर्डर है।

सस्ती लोकप्रियता के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं

अनूप जलोटा ने मां काली पोस्टर विवाद में घिरी निर्देशिका लीना को लेकर कहा कि पहली बार उसने जब इस तरह का पोस्टर बनाया था तो यह लगा था कि वह भी उन्ही लोगों में से जो सस्ती लोकप्रियता के लिए कुछ भी कर सकते हैं, पर दोबारा फिर वैसा ही कृत्य करने से यह साबित हो गया कि वह पागल है और दुनिया का जो सबसे खराब पागल खाना हो उसमे उसे रखा जाए। वहां वो चित्र बनाये और पागलों में बांटती रहे लोग देखेंगे और हसेंगे।

मोइत्रा अगर लीना का समर्थन कर रहीं तो यह गलत हैं

लीना मणिमेकलाई का बचाव करते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर अनूप जलोटा ने कहा कि मोइत्रा अगर लीना का समर्थन कर रहीं हैं तो गलत है क्योंकि उनका पोस्टर किसी भी हाल में सही नहीं है।

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को लेकर लगातार आ रहीं विवादित टिप्पणियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि भगवान् बुद्ध एक बार एक गांव में गाये तो वहां के लोगों ने कहा कि वो राम और कृष्ण के मनाने वाले हैं और उन्हें गालियां दीं और पत्थर बरसाए पर गौतम बुद्ध बैठे रहे शांत। उनके भक्त ने कहा कि आप ने कुछ कहा क्यों नहीं तो उन्होंने कहा कि हमने इसमें से एक भी गाली और पत्थर लिया ही नहीं। अनूप ने कहा कि विचलित होना और न होना ये हमारे ऊपर हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू ताकतवर भी है और सहनशील भी।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल