Sunday, February 23, 2025
spot_img
spot_img
HomeTop Newsवाराणसी : Vishwanath Temple के पास सभी दुकानदारों को एक ही मूल्य...

वाराणसी : Vishwanath Temple के पास सभी दुकानदारों को एक ही मूल्य में बेचना होगा फूल-माला-प्रसाद, ACP ने दिए निर्देश

spot_img
spot_img
spot_img

वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का हर ख्याल योगी सरकार रख रही है। इसी क्रम में ACP दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने शुक्रवार को Vishwanath Temple के आस-पास फूल-मला और प्रसाद बेचने वाले लोगों के साथ आवश्यक बैठक की। इस बैठक में एसीपी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी दूकानदार अपना फूल-माला और प्रसाद एक रेट में बेचेंगे ताकि संशय की स्थिति न पैदा हो और सभी अपना रेट बोर्ड दुकान के बाहर लगाएंगे।

तीन दिन में जारी होगी रेट लिस्ट

इस दौरान व्यापारियों ने भी अपनी सहमति दी और जल्द ही इसपर कार्य शुरू करने की बात कही। इस सम्बन्ध में एसीपी दशाश्वमेध ने बताया कि अक्सर फूल-माला और प्रसाद की बिक्री को लेकर दुकानदारों में कहासुनी की ख़बरें मिलती हैं जिसपर प्रभावी कार्रवाई के लिए आज यह बैठक बुलाई गयी है। इसमें सभी व्यापारियों ने कई बिंदु पर अपनी सहमति भी दे दी है। व्यापारियों ने तीन दिन के अंदर रेट लिस्ट जारी करने की बात कही है।

श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

इसमें श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास फूल माला और प्रसाद बेचने वाले सभी दुकानदार भाई आपसी सहमति के उपरांत एक उचित मूल्य सूची तय करेंगे जिसके आधार पर फूल माला और फल-प्रसाद आदि की बिक्री की जाएगी। साथ ही सभी विक्रेता अपने विक्रय स्थल पर मूल्य सूची अंकित करवाएंगे जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो।

श्रद्धालुओं से दुकानदार करें विनम्र व्यहवहार

इसके अलावा सभी व्यापारियों ने पुलिस के द्वारा कहने पर कि यदि कोई भी अवयस्क बालक फूल माला प्रसाद इत्यादि बेचता हुआ पाया गया तो दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी पर अपनी सहमति जताई। इसके अलावा उन्हें निर्देश दिया गया कि सभी दुकानदार श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करेंगे जिससे काशी की छवि पर्यटकों के नजर में अच्छी बनी रहे

पर्यटकों से भी पुलिस करेगी अनुरोध

एसीपी ने बताया की वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस भी श्रद्धालुओं से अनुरोध करेगी कि वह प्रसाद माला दुकानदार से लेते समय मूल्य सूची के अनुसार ही भुगतान करें। बैठक में एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और थाना प्रभारी चौक शिवाकांत मिश्र ने सभी विक्रेताओं को धन्यवाद दिया और प्रशासन का सहयोग करने की बात कही, किसी भी तरह की समस्या आने पर तत्काल मिलकर बताने की बात भी कही गई।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल