वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में है। दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह उन्होंने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। बनारसी जायकों का सवाद चखा। बनारस के पक्के महाल के गलियों में भी घूमें। वहीं एक सवाल पर गुगली देते हुए सीएम योगी पर भी तंज कस दिया कहा – सीएम योगी को देख के लगता है कोई क्रिकेट का रिटायर्ड खिलाड़ी है। अरे कोई बल्ला दे दो उन्हें और हमें बॉल, फिर देखिये बीच का स्टंप न उखाड़ दे तो कहियेगा।
मैंने बाबा से वोट नहीं मांगा, वो बीजेपी वाले मांगते हैं
काशी विश्वनाथ धाम से दर्शन कर के लौटते वक्त अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने बाबा विश्वनाथ से वोट नहीं मांगा, बीजेपी वाले वोट मांगते हैं। मैंने ये मांगा कि जनता के लिए अच्छा रास्ता खुले, क्योंकि हमारा देश दुनिया में बहुत पुछड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा से ज्यादा नकलची और झूठा कोई नहीं। जो लोकभवन समाजवादियों ने बनवाया हो , वहां पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को अकेला खड़ा कर दिया।
जिस स्टेडियम को हमने बनवाया उन्हें शपथ लेने वहीं आना पड़ा
हमने इंटरनेशल स्टेडियम बनवाया जो भगवान विष्णु के नाम पर था। भाजपा ने उसे पूर्व प्रधानमंत्री का नाम दे दिया हमें इसपर कोई आपत्ति नहीं। उन्हें शपथ लेने भी उसी स्टेडियम में आना पड़ा। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्या पर दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि धर्म जैसा है उसे सभी को स्वीकार करना पड़ता है। इसपर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। सवाल इंवेस्टमेंट मीट से नौकरी रोजगार का है। ये जो इंवेस्टमेंट होगा। इसमें ये इन्सेंटिव क्या देंगे, जो कराखान उद्योग लगाने आ रहे है आखिर उन्हें क्या मिलेगा।