वाराणसी। आतंकी घटनाओं का दंश झेल चुके वाराणसी के तार एक बार फिर आतंकवादी संगठन ISIS से जुड़े हैं। जानकारी के अनुसार NIA ने बुधवार को खजूरी से ISIS के ‘वायस ऑफ हिन्द मॉड्यूल’ में युवाओं की भर्ती करने का काम करने वाले 24 वर्षीय कट्टरपंथी बासित कलाम सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया। NIA उसे लेकर नई दिल्ली रवाना हो गए हैं जहां उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बासित ने ISIS से खतरनाक बम बनाने की ट्रेनिंग ले रखी है और वह युवाओं को वायस ऑफ हिन्द मॉड्यूल से जोड़ने का काम करता था। उसका लिंक ISIS के हार्डकोर आतंकियों से है और वह बनारस के साथ ही साथ देश के युवाओं को ISIS से जुड़ने के लिए प्रेरित करने का काम कर रहा था। NIA के अनुसार वासित आतंकी घटनाओं में भी शामिल रहा है और खतरनाक बम बनाने की ट्रेनिंग लेने के बाद युवाओं को भी सीखा रहा था। बनारस में उसके संरक्षणदाताओं के भी नाम सामने आए हैं जिनपर जल्द ही कार्रवाई होगी।
NIA के अनुसार बासित कलाम ISIS के आतंकियों के संपर्क में था और ऑनलाइन आतंकी पत्रिका वाइस ऑफ खुरासान का प्रचार-प्रसार करता था साथ ही युवाओं को आतंकी बनने के लिए प्रेरित करता था। वह इस समय अफगानिस्तान में बैठे अपने आकाओं से एक खतरनाक बम बनाने की ऑनलाइन ट्रेनिंग ले रहा था साथ कई टेलीग्राम ग्रुप की मदद से युवाओं को महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमलों की रणनीति बता रहा था। इसके अलावा वह IED द्वारा विस्फोटक तैयार करने की जानकारी भी इकट्ठा कर रहा था और जल्द ही जेहाद के लिए खुरासान जाने वाला था। फिलहाल NIA ने अल सुबह छापेमारी कर इसे गिरफ्तार कर लिया है ।