Sonam Kapoor Video : दीवाली के त्योहार को महज कुछ ही दिन बचे है, ऐसे में सभी लोग इसकी तैयारियों में जुटे हुए है। कोई कोई घरों की सजावट में लगा है, तो कोई मिठाईयां और लजीज व्यंजन बनाने में। वहीं बॅालीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) भी दीवाली की तैयारियों में जुटी दिखी, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक Video Share किया है, जिसमें वो बेसन के लड्डू बनाते हुए दिखाई दी। ये वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस को दीवाली की बधाईयां भी दी। तो चलिए हम भी देखते है सोनम की बेसन के लड्डू की रेसिपी….
सोनम ने बनाएं बेसन के लड्डू
दिवाली पर जहां दिए जलाए जाते और पटाखे फोड़े जाते है, तो वहीं दूसरी ओर बिना मिठाई के ये त्योहार अधूरा माना जाता है। इस त्योहार पर घरों में मिठाईयां और लजीज पकवान बनाकर इसे सेलिब्रेट किया जाता है। इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए सोनम ने भी अपने ससुराल में बेसन के लड्डू बनाए। जिसकी रेसिपी उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की।
सोनम ने इंस्टाग्राम पर लड्डू मेकिंग की पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो लड्डू बनाते हुए नजर आ रही है। जो देखेने में काफी यम्मी नजर आ रहें है। वहीं सोनम ने वीडियो को शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है।
वीडियो शेयर कर दिया ये प्यारा कैप्शन
उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन देते हुए लिखा- ‘दीपक की रोशनी करे हर अंधेरा दूर, और लाए ख़ुशियों का उजाला, आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ. खुश रहो, ख़ुशी से रहो.’
देखें वीडियो
थाली में लड्डुओं को सजाया
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोनम कपूर लड्डू का मिक्सचर तैयार होने के बाद उन्हें अपने हाथों से शेप भी देती दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा, सोनम कपूर लड्डुओं को थाली में सजा रही हैं, जिन्हें देखते ही मुंह में पानी आ गया। सोनम लड्डुओं में खूब सारा ड्राई फूट्स भी डालते दिख रही हैं।
बता दें कि सोनम के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहें है और इस पर तरह-तरह के कमेंटस कर सोनम और उनके बनाएं हुए लड्डूओं की तारीफ करे रहें है।