IPL 2023 Full Schedule : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न का शेड्यूल रिलीज कर दिया है। IPL 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होगी। जिसका पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।
ये लीग 2019 के बाद पहली बार भारत में होम-एंड-अवे फॉर्मेट में लौटेगी। ऐसा तीन साल बाद होगा कि फैंस को अपनी पसंदीदा टीम होम-ग्राउंड पर खेलती दिखेंगी। इस बार देशभर के 12 स्टेडियमों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। 26 मार्च को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन सीजन के समाप्त होने के 5 दिन बाद आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी। लीग चरण का आखिरी मैच 21 मई को जबकि फाइनल मैच 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए एक नजर डालते है डेट सीट पर…