टीम इंडिया (Team India) ने शनिवार को जिंबाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ दूसरा वनडे (ODI 2nd) मैच 5 विकेट से जीत लिया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 162 रन टारगेट दिया, जिसे भारत ने 25.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Indian Team) ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहला वनडे 10 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 22 अगस्त (सोमवार) को खेला जाएगा।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुए इस मुकाबले में एक बार फिर जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी फ्लॉप रही, लेकिन पहले मैच से उलट, इस बार जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने भारत को आसानी से जीत हासिल नहीं करने दी।
सैमसन-हुड्डा की अच्छी साझेदारी
दो दिन पहले हरारे में ही टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया था. उस मैच में भी भारत ने मजबूत गेंदबाजी के दम पर जिम्बाब्वे को सिर्फ 189 रनों पर समेट दिया था. हालांकि, इस बार लक्ष्य छोटा था, फिर भी टीम को यहां तक पहुंचने के लिए थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने बैटिंग तो तेजी से की, लेकिन 14वें ओवर में 97 रन तक ही शीर्ष 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी कर किसी तरह के उलटफेर की आशंका को खत्म किया।
सैमसन ने छक्के से किया खेल खत्म
संजू सैमसन ने खास तौर पर इस पारी में बेहद समझदारी दिखाई और किसी तरह की जल्दबाजी नहीं की. उन्होंने साझेदारी को बढ़ाने पर ध्यान दिया और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। इसके बाद संजू ने कुछ आक्रामक तेवर दिखाए और शॉन विलियम्स पर लगातार दो छक्के जमाए। संजू ने मैच का अंत भी एक जबरदस्त छक्के से किया। वह 39 गेंदों में 43 रन (3 चौके, 4 छक्के) बनाकर नाबाद लौटे. भारत ने 26वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
कप्तान राहुल नहीं कर सके कमाल
हालांकि, टीम इंडिया को निराशा हाथ लगी कप्तान केएल राहुल (1) के रूप में. पिछले मैच में ओपनिंग में न उतरकर राहुल ने सबको चौंकाया था और सवाल भी उठे थे. इस बार वह धवन (33 रन, 21 गेंद, 4 चौके) के साथ खुद ओपनिंग के लिए उतरे, लेकिन करीब तीन महीने बाद पहली बार बल्लेबाजी करने आए राहुल सिर्फ 5 गेंदों के अंदर पवेलियन लौट गए। उन्हें चिवांगा ने अपना शिकार बनाया. ऐसे में एक बार फिर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी क्रीज पर जमी और दोनों ने तेजी से रन बटोरे. हालांकि, उनके धवन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए इशान किशन (6) भी सस्ते में पवेलियन लौटे, जबकि गिल (33 रन, 33 गेंद, 6 चौके) भी पारी को बड़ा नहीं कर सके।
भारत ने किया निराशाजनक आगाज
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान केएल राहुल (1) को दूसरे ओवर में विक्टर एनयोची ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद, शिखर धवन और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 42 रन की पार्टनरशिप की। धवन को सातवें ओवर में तनाका चिवंगा ने इनोसेंट काइया के हाथों लपकवाया। उन्होंने 21 गेंदों में 4 चौकों के जरिए 33 रन बनाए। धवन के जाने के बाद बैटिंग के लिए ईशान किशन (6) का बल्ला नहीं चला। उन्हें 12वें ओवर में ल्यूक जोंगवे ने बोल्ड किया।
ऐसा रहा जिंबाब्वे की पारी का हाल
इससे पहले, टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाब्वे टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने एक-एक शिकार किए। मेजबान टीम के दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
जिंबाब्वे की शुरुआत खराब रही, जिससे वो उबर नहीं पाई। जिंबाब्वे ने 13वें ओवर में तक चार विकेट महज 31 के कुल स्कोर पर गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज ताकुजवनाशे केइतानो (7) और इनोसेंट काइया (7) नहीं चले। वेस्ले मधेवीरे (2) और कप्तान रेगिस चकाब्वा (2) ने भी सस्ते में विकेट गंवाया। हालांकि, सीन विलियमम्स (42) और सिकंदर रजा (16) ने पांचवें विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी कर कुछ देर विकेट गिरने के सिलसिले को रोका। यह साझेदारी 21वें ओवर में रजा के आउट होने के बाद टूटी।